Pakistan has failed to make its place in the Asia Cup after the defeat from Bangladesh. Pakistan is not able to digest its defeat. Everyone expected that Pakistan would be in the final with Pakistan. But Bangladesh reversed Pakistan's expectations. As a result, Pakistan captain Sarfraj Ahmed has gone to sleep.
#SarfrazAhmed #AsiaCup2018 #PakVsBan
पाकिस्तान बांग्लादेश से मिली हार के बाद एशिया कप में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहा है। पाकिस्तान अपनी इस हार को पचा नहीं पा रहा है । सभी को उम्मीद थी कि भारत के साथ फाइनल में पाकिस्तान की भिडंत होगी । लेकिन बांग्लादेश ने पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया । जिससे पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद की नींद उड़ गई है ।